Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsControversy at Mushahari CHC Security Guard Treating Patients Instead of Doctors

सुरक्षा गार्ड द्वारा इलाज करने की सीएम व मंत्री से शिकायत

मुशहरी सीएचसी में चिकित्सक अनुपस्थित रहने के कारण निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की है। चिकित्सक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 2 Nov 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। मुशहरी सीएचसी में चिकित्सक के नहीं रहने और निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा इलाज करने व इंजेक्शन दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के अहियापुर मंडल महामंत्री सुनील शाही ने सिविल सर्जन, डीएम, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को ईमेल कर शिकायत की है।

बताया है कि मुशहरी सीएचसी में मरीजों की जान की परवाह किसी को नहीं है। क्योंकि, वहां के चिकित्सक अपने नर्सिंग होम में रहते हैं और उनके बदले निजी सुरक्षा गार्ड मरीज का इलाज करते हैं। उन्होंने मुशहरी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति प्रसाद ने बताया कि सिविल सर्जन को पत्र लिखकर ड्रेसर को पदस्थापित करने की मांग की गई है। उन्होंने पीएचसी में अनधिकृत रूप से वीडियो बनाने के मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें