तेगराहा वेलनेस सेंटर का निर्माण बीच में बंद
मुजफ्फरपुर के मीनापुर की तेगराहा पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण अटक गया है। ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है। सीएस डॉ. अजय कुमार के अनुसार, बीएमएसआईसीएल को काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मीनापुर की तेगराहा पंचायत में बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण अटक गया है। ठेकेदार ने प्लींथ के बाद इसका काम छोड़ दिया है। मामले में सीएस डॉ. अजय कुमार का कहना है कि काम की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल को दी गई है। उसको ही काम पूरा कराना है।
जिले की 14 पंचायतों में फ्री फैब विधि से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाना था। इनमें तेगराहा पंचायत भी शामिल है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण का निर्देश जुलाई 2024 में जारी हुआ था। इसके बाद नवंबर में काम शुरू हुआ, लेकिन बीच में ही काम बंद कर दिया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए काफी मशक्कत के बाद जमीन मिली थी। बीच में ही काम बंद होने से स्थानीय लोगों में रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।