प्रभारी के आने को लेकर तैयारी बैठक
मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के आगमन पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन के उम्मीदवार को तिरहुत स्नातक चुनाव में जिताने और 26 नवंबर को संविधान दिवस पर अधिक संख्या...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर बिहार के कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के शनिवार को मुजफ्फरपुर आगमन पर तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अगुवाई में हुई। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि तिरहुत स्नातक चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने और 26 नवंबर को संविधान दिवस पर मुजफ्फरपुर से अधिक संख्या में उपस्थिति पर भी बैठक में चर्चा हुई।
बैठक में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश कुमार राम, महताब आलम सिद्दीकी, केदार सिंह पटेल, लोकक्रांति, कौशल किशोर चौधरी, मनव्वर आजम, त्रिभुवन पटेल, जूही प्रीतम, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, अलख निरंजन शर्मा, रविशंकर राय, मो. अब्दुल्लाह, रामाश्रय राय, जावेद खां, हामिद अनवर, सबिहुल हसन लालबाबू, मिथिलेश कुमार, सुदेश प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन कुमार, रमा कुमार, मनटुन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।