Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCongress Appoints New Vice Presidents for Backward Cell in Muzaffarpur

केदार और रविशंकर बनाए गए कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर में कांग्रेस ने केदार सिंह पटेल और रविशंकर प्रसाद यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। लोकक्रांति यादव को भी पिछड़ा प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
केदार और रविशंकर बनाए गए कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के केदार सिंह पटेल और रविशंकर प्रसाद यादव को कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा जिले के कांग्रेस नेता लोकक्रांति यादव को भी पिछड़ा प्रकोष्ठ में संयोजक बनाया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पिछड़ा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने इससे संबंधित अधिसूचना रविवार को जारी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने तीनों को बधाई दी और कहा कि उनके मनोनयन से जिले के पिछड़े वंचित की अवाज को मजबूती मिलेगी। जिला प्रववक्ता समीर कुमार ने कहा कि इनकी नियुक्ति से राहुल गांधी के हर समाज के हर वर्ग के लोगों उचित प्रतिनिधित्व देने का नारा और मजबूत हुआ है। तीनों मनोनयन पर मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दीकी, चौधरी राशिद हुसैन, जूही प्रितम, अब्दुल वारिस सद्दाम, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, रितेश कुमार सिन्हा, त्रिभुवन पटेल, लक्ष्मण ठाकुर, नवल किशोर शर्मा, दिलीप चौधरी, विक्की चौधरी, राजू सहनी, सुमन ओझा, प्रभात चन्द्र, नमण शर्मा, सागर श्रीवास्तव ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें