अली मिर्जा रोड में भवन निर्माण को लेकर दो गुट आमने सामने
मुजफ्फरपुर में अली मिर्जा रोड पर खुदाजी बेगम वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली अनवर रजा और मौलाना सैयद काजिम शबीब के बीच भवन निर्माण को लेकर विवाद हो गया। अनवर रजा ने कहा कि वह निजी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अली मिर्जा रोड में खुदाजी बेगम वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली अनवर रजा के द्वारा भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए। अनवर रजा का कहना है कि वह अपनी निजी जमीन पर निर्माण करा रहे हैं। वहीं, विरोध कर रहे मौलाना सैयद काजिम शबीब का आरोप है कि वक्फ के इमामबाड़े को क्षतिग्रस्त कर भवन बनाया जा रहा है। इसकी प्रशासनिक जांच की मांग मौलाना ने की। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने तत्काल भवन निर्माण रोकने और 144 की कार्रवाई का निर्देश दिया है।
एसडीओ कोर्ट से फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।