Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsConcern Over Rising TB Patients in Indian Jails Health Ministry Orders Screening

चिंता : जेलों में बढ़ रहे टीबी के मरीज, बंदियों की स्क्रीनिंग के आदेश

गृह मंत्रालय ने जेलों में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। बिहार में विभिन्न जेलों में नियमित स्क्रीनिंग का आदेश दिया गया है। 700 बंदियों की जांच में 70 संदिग्ध टीबी मरीज पाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता जेलों में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या पर गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है। अपर्याप्त जांच और जागरूकता के अभाव में जेलों में टीबी की बीमारी को नियंत्रित करना चुनौती बताया है। साथ ही इसपर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बिहार के जेल आईजी को बंदियों की नियमित स्क्रीनिंग और पॉजिटिव पाए गए बंदियों के सैंपल की जांच कर इलाज कराने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने जेलों में टीबी उन्मूलन अभियान चलाने को भी कहा है।

बिहार में मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी सेंट्रल जेल, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सीवान, बेगूसराय, गोपालगंज, भोजपुर और कटिहार जेल में स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है। इसे लेकर गृह मंत्रालय के निदेशक (प्रिजन रिफॉर्म्स) अरुण सोब्ती ने जेल आईजी को पत्र भेजकर टीबी को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने एक-एक डॉक्टर को सौंपी जिम्मेवारी:

निदेशक ने इसकी निगरानी के लिए सभी जेलों में एक-एक डॉक्टर को जिम्मेदारी सौंपी है। मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के लिए सदर अस्पताल से डॉ. चंद्रजीत कुमार दास, मोतिहारी केंद्रीय कारा के लिए डॉ. संजीव, सीतामढ़ी मंडल कारा के लिए डॉ. जेड जावेद, समस्तीपुर मंडल कारा के लिए डॉ. विशाल कुमार और दरभंगा मंडल कारा के लिए डॉ. शैलेश चंद्र को गृह मंत्रालय ने ही निगरानी और देखभाल के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।

मुजफ्फरपुर में सात सौ में 70 मिले टीबी के संदिग्ध मरीज:

जिला संक्रमण रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने बताया कि शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सदर अस्पताल और जेल अस्पताल की ओर से बंदियों की लगातार निगरानी की जाती है। समय-समय पर शिविर लगाकर जांच की जाती है। हाल में करीब 700 बंदियों की स्क्रीनिंग की गयी, इसमें 70 टीबी के संदिग्ध मिले थे। सभी का सैंपल लिया गया है।

जेलों में बंदियों की क्षमता (एक जनवरी 2025) :

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर - 2184

सीतामढ़ी मंडल कारा - 1388

मोतिहारी केंद्रीय कारा - 3414

दरभंगा मंडल कारा - 776

समस्तीपुर मंडल कारा - 1214

बेगुसराय मंडल कारा : 1450

सीवान मंडल कारा : 1046

आरा मंडल कारा (भोजपुर) : 1185

गोपालगंज मंडल कारा : 1420

कटिहार मंडल कारा : 1211

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें