Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरComputerized database of Corona investigators is being prepared the investigation report will come out after entering the mobile number and name

कोरोना जांच कराने वालों का कंप्यूटरीकृत डाटाबेस हो रहा तैयार, मोबाइल नंबर व नाम डालते ही निकलेगी जांच रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सदर अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना जांच कराने वालों का कंप्यूटरीकृत डाटाबेस तैयार करना शुरू कर दिया है। अभी तक कोरोना जांच कराने वालों को मन्यूअल प्रमाण पत्र दिया ज रहा था।...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता , Thu, 13 Aug 2020 06:27 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सदर अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना जांच कराने वालों का कंप्यूटरीकृत डाटाबेस तैयार करना शुरू कर दिया है। अभी तक कोरोना जांच कराने वालों को मन्यूअल प्रमाण पत्र दिया ज रहा था। अब लोगों को कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जांच कराने के बाद जब भी लोग अपनी रिपोर्ट लेना चाहे वह सदर अस्पताल में आकर रिपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए जांच कराने वाले शख्स को सिर्फ अपना नाम व मोबाइल नंबर बताना होगा। सदर अस्पताल ने जो सिस्टम विकसित किया है इससे आसानी से जांच कराने वाले व्यक्ति का कंप्यूटरीकृत रिपोर्ट निर्गत हो जाएगी।
एसीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया कि सभी व्यक्तियों को जब वह अपनी रिपोर्ट लेने आए तो उनको आसानी से कंप्यूटरीकृत रिपोर्ट मिल जाए इसके लिए एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। चाहे वह पॉजिटिव मरीज हो या निगेटिव सभी को रिपोर्ट दी जाएगी।
मैन्युअल व्यवस्था में आ रही थी समस्या
अभी की व्यवस्था में जो अधिक दिनों पर रिपोर्ट लेने आने पर रिपोर्ट मिल पाता था या नहीं मिलता था। खासकर रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोगों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा था। नई व्यवस्था में सभी जांच कराने वालों को रिपोर्ट दी जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें