Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCleanliness of places of worship garbage also picked up at night

पूजा स्थलों की हुई सफाई, रात्रि में भी उठा कूड़ा

नवरात्र को लेकर नगर निगम ने पूरे शहर में सघन सफाई का अभियान शुरू किया है। सोमवार को पूरे दिन नगर निगम के कर्मी पूजा स्थल की सफाई में जुटे रहे। देवी मंदिर, हरिसभा, बग्लामुखी मंदिर समेत अन्य दुर्गा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 Oct 2020 07:52 PM
share Share
Follow Us on

नवरात्र को लेकर नगर निगम ने पूरे शहर में सघन सफाई का अभियान शुरू किया है। सोमवार को पूरे दिन नगर निगम के कर्मी पूजा स्थल की सफाई में जुटे रहे। देवी मंदिर, हरिसभा, बग्लामुखी मंदिर समेत अन्य दुर्गा पूजा स्थलों की सफाई की गई। इसकी जानकारी देते हुए सफाई के विशेष प्रभारी बनाये गए सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि देर शाम नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें दुर्गा पूजा को लेकर रात्रि में पूरे शहर में सघन सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सफाई प्रभारी कमल किशोर ने बताया कि रात्रि में भी मुख्य सड़कों से कूड़े का उठाव हुआ। कलमबाग रोड, आमगोला, मोतीझील, गोला रोड सहित अन्य मेन रोड में अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें