Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCleanliness Drive at BRA Bihar University Fines for Littering

विवि परिसर में चला सफाई अभियान

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया गया। परीक्षा विभाग और अन्य सेक्शन की सफाई की गई। फाइलों को व्यवस्थित किया गया और लोगों को थूकने से रोका गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 15 Nov 2024 08:20 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण के निर्देश के बाद शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। परीक्षा विभाग से लेकर सभी सेक्शन की सफाई की गई। परीक्षा विभाग में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल की देखरेख में अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी कार्यालयों में फाइलों को व्यवस्थित किया गया। इसके अलावा सभी जगह पोस्टर लगाकर लोगों को विवि परिसर में नहीं थूकने की हिदयात दी गई। ऐसा करते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। शुक्रवार केा रजिस्ट्रार ने सभी कर्मियों और अधिकारियों को विवि परिसर में सफाई रखने और दफ्तर में पान और गुटखा नहीं खाने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें