मुजफ्फरपुर के मालीघाट में फिर बवाल, माले कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी भिड़े व रोड़ेबाजी
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट में दूसरे दिन मंगलवार को भी बवाल हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। सोमवार रात भाकपा माले के नगर कार्यालय में तोड़फोड़ व मारपीट को लेकर फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।...
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट में दूसरे दिन मंगलवार को भी बवाल हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। सोमवार रात भाकपा माले के नगर कार्यालय में तोड़फोड़ व मारपीट को लेकर फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोट लगीं। दो का सिर फट गया।
घटना के दौरान मुजफ्फरपुर पूसा रोड में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। करीब आधा घंटे तक मालीघाट रोड में बवाल, रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। सूचना पर मिठनपुरा, नगर, काजी मोहम्मदपुर व बेला थाने की पुलिस के अलावा क्यूआरटी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इसके बाद बवाल थमा। पुलिस दिनभर मोहल्ले में गश्त लगाती रही।
दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। रास्ता विवाद के अलावा माले कार्यालय को लेकर बवाल की बात सामने आयी है। फिलहाल मोहल्लेवासी व माले कार्यकर्ताओं के बीच जारी तनाव को लेकर आसपास के लोग आशंकित हैं। मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली है कि मोहल्ला में विवादित जमीन पर स्थानीय लोगों को अपने पक्ष में कर सूरज कुमार सिंह ने माले का कार्यालय खोला। जबकि स्थानीय लोगों से समुदायिक भवन सह विवाह भवन बनाने की बात कही गई थी। भवन में माले कार्यालय को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। इस बीच रास्ते को लेकर इलाके में कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर घटना घटी है।
जख्मी राहुल यादव व आशीष राज ने बताया कि मालीघाट रोड में माले नेता सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ घेर कर मारपीट की। हमलावरों के पास पिस्तौल भी थी। माले के जिला सचिव कृष्णमोहन ने बताया कि लंबे समय से पार्टी कार्यालय चल रहा है। सोमवार की शाम आसामाजिक तत्वों ने कार्यालय पर हमला व तोड़फोड़ की। इसकी एफआईआर की गई। मंगलवार को पुन: कुछ लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे। रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। विवाद पर पंचायती भी हुई। उन्होंने इसी विवाद में एक पक्ष की ओर से हंगामा करने की आशंका जताई। पार्टी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री होने के बाद कार्यालय खुला है। रास्ते के विवाद में कार्यालय को शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।