Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCivil Service Day Bihar Delegation to Discuss Metro Rail and Environment

केंद्र को मेट्रो रेल की संभावना व चुनौती और शहरी योजना पर रिपोर्ट देगी बिहार की टीम

21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस पर केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल सचिव सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बिहार का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मुजफ्फरपुर के डीएम सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं, पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र को मेट्रो रेल की संभावना व चुनौती और शहरी योजना पर रिपोर्ट देगी बिहार की टीम

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सिविल सेवा दिवस पर 21 अप्रैल को केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल सचिव सभी राज्यों व संघ शासित प्रदेशों के नामित प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग विषय पर विचार लेंगे। इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय ने पांच अधिकारियों को नामित करने का निर्देश देते हुए विचार रखने को दो विषयों का सुझाव मांगा था।

राज्य सरकार ने इसके लिए बिहार के प्रतिनिधिमंडल की घोषणा कर दी है। इसमें मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, नालंदा डीएम, भोजपुर डीडीसी व पूर्णिया के एसडीओ शामिल हैं। राज्य सरकार ने केंद्र को जिन दो विषयों की सूची दी है, उसमें एक पर्यावरण और दूसरा बिहार के अन्य शहरों में मेट्रो रेल की संभावना और चुनौतियां है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में मेट्रो रेल कई शहरों में शुरू करने का प्रस्ताव है, जिसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है। 21 अप्रैल को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, डीएम सुब्रत कुमार सेन, नालंदा डीएम शशांक शुभंकर, भोजपुर डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह और पूर्णिया एसडीओ पार्थ गुप्ता अपने विचार और आलेख लिखित रूप से मंत्रिमंडल सचिव के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सिविल सेवा दिवस पर यह आयोजन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होना है।

मेट्रो रेल और पर्यावरण दोनों विषय बिहार के लिए महत्वपूर्ण

उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने जिन दो विषयों पर विचार या आलेख टीम के द्वारा प्रस्तुत करने का प्रस्ताव दिया है, वह दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। एक विषय अर्बन प्लानिंग एंड इन्वायरमेंटल स्टेनेबिलिटी रखा गया है तो दूसरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट इन अदर सिटीज इन बिहार रखा गया है। बिहार में तेजी से बेतरतीब ढंग से बसते शहर के कारण होने वाली परेशानी और इससे उत्पन्न पर्यावरण के खतरे से सभी वाकिफ हैं। वहीं, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पटना में तेजी से काम हो रहा है, जबकि मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा व गया का प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। इसे देखते हुए इसके बिहार के अन्य शहरों तक विस्तार की संभावना और उसकी चुनौतियों पर भी यह टीम विचार रखेगी। टीम के विचार के आधाार पर केंद्र सरकार आगे की परियोजनाओं का खाका तैयार कर सकती है।

बयान:

सिविल सेवा दिवस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच अधिकारियों की टीम बनाई है। टीम को दो विषय सुझाए गए हैं जो अर्बन प्लानिंग और मेट्रो रेल को लेकर है। केंद्र से इसपर सहमति के बाद रिपोर्ट दी जानी है।

- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें