बीएड एडमिशन में अधिक कॉलेजों का विकल्प

बीएड कोर्स में अब छात्रों की संख्या बढ़़ाने के लिए राज्य स्तर पर पहल शुरू हुई है। अब बीएड में एडमिशन के लिए कॉलेजों का विकल्प बढ़ाया जाएगा। राजभवन की ओर से बीआरए बिहार विवि सहित तमाम विश्वविद्यालयों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 Feb 2020 04:29 PM
share Share

बीएड कोर्स में अब छात्रों की संख्या बढ़़ाने के लिए राज्य स्तर पर पहल शुरू हुई है। अब बीएड में एडमिशन के लिए कॉलेजों का विकल्प बढ़ाया जाएगा। राजभवन की ओर से बीआरए बिहार विवि सहित तमाम विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है। पिछले दो सत्र से बीएड की सीटें नहीं भर पा रही हैं। सत्र 2018-20 के लिए अनुशंसित छात्रों के अनुपात में नामांकन कम होने पर कुलपतियों ने बताया है कि सीमित विकल्प के कारण छात्रों ने नामांकन नहीं कराया। इसके बाद राज्यपाल ने बीएड के आगामी सत्र में अधिक से अधिक संख्या में नामांकन के लिए विकल्पों की संख्या बढ़ाने को कहा है।

काउंसिलिंग कई चरणों में आयोजित करने के लिए भी कहा गया है। राजभवन ने विश्वविद्यालयों को तमाम बिन्दुओं पर कॉलेज में जांच करने काआदेश दिया है। कहा गया है कि नामांकन के लिए अनुशंसित छात्रों का कॉलेजों में स्वीकृत सीट की संख्या के आधार पर एडमिशन हो। इस बार बीएड में एडमिशन के लिए राज्य स्तर पर सेंट्रलाइज टेस्ट का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा करा रहा है। दो मार्च तक छात्रों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना है। इस बार मिथिला विवि की ओर से ही सूबे के तमाम बीएड कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

दो साल में 9560 में 5435 छात्रों ने ही लिया एडमिशन:

पिछले दो सत्र में कॉलेजों में भारी संख्या में सीटें खाली रह गईं। बीआरए बिहार विवि में सत्र 2018-20 व 2019-21 में 9560 छात्रों के नामांकन के लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय की ओर से सूची भेजी गई थी। लेकिन महज4 5435 छात्रों ने ही नामांकन लिया। इसमें सत्र 2018-20 में 4383 में 1873 और 2019-21 में 5177 में 3562 छात्रों ने ही नामांकन कराया। इसमें यह बात भी सामने आई कि छात्र जिस जिले के बीएड कॉलेज में नामांकन कराना चाहते थे वहां उनका नाम नहीं भेजा गया। मोतिहारी के छात्र को हाजीपुर भेजा गया। वहीं दक्षिण बिहार के छात्र को उत्तर बिहार के बीएड कॉलेज में भेजा गया। इसके कारण भी छात्र नामांकन नहीं कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें