मिस्ड कॉल पर बच्चे सुनेंगे दादी-नानी की कहानी
दादी-नानी की कहानियां जिन्हें सुनने के लिए आज बचपन तरस सा जाता है। कहानी पढ़ने की प्रवृति से लेकर बच्चों को दादी-नानी की कहानियों के भंडार से जोड़ उनके बचपन को बचाए रखने की एक अनोखी शुरुआत मुजफ्फरपुर...
दादी-नानी की कहानियां जिन्हें सुनने के लिए आज बचपन तरस सा जाता है। कहानी पढ़ने की प्रवृति से लेकर बच्चों को दादी-नानी की कहानियों के भंडार से जोड़ उनके बचपन को बचाए रखने की एक अनोखी शुरुआत मुजफ्फरपुर समेत सूबे में की गई है। एक मिस्ड कॉल पर बच्चे दादी-नानी की कहानी सुनेंगे।
लॉकडाउन में छोटे बच्चों को साइको सोशल सपोर्ट देने के लिए यह पहल शुरू की गई है। बिहार शिक्षा परियोजना के साथ जुड़ कर यूनिसेफ-प्रथम बुक्स के तहत यह प्रयास किया गया है। इसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चे पंचतंत्र से लेकर अन्य शिक्षा प्रद और मनोरंजक कहानी सुनेंगे। खास यह कि इसके लिए ना ही बच्चों को इंटरनेट की जरूरत है और ना ही स्मार्ट फोन की। सामान्य मोबाइल से बच्चे कहानी सुन सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं है।
बॉलीवुड सितारों की आवाज में भी सुन सकेंगे कहानी
यूनिसेफ की बिहार एजुकेशन हेड प्रमिला कुमारी ने बताया कि कहानी दादी-नानी की आवाज के साथ ही बॉलिवुड की सेलिब्रिटीज की आवाज में भी हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में पढ़ने और सुनने की संस्कृति को विकसित करना। लॉकडाउन में छोटे बच्चों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। इन कहानियों के जरिए हम साइको सोशल सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रथम बुक्स की मदद से हमने बिहार शिक्षा परियोजना के साथ मिलकर इसे शहर से लेकर गांव के बच्चों के लिए जोड़ा है। अभिभावक संबंधित नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल करेंगे।
हर कॉल पर सुनने को मिलेगी एक नई कहानी
08033094243 नंबर पर मिस्ड कॉल देने के दो मिनट के अंदर कॉल बैक आएगी। हिंदी के लिए एक और अंग्रेजी के लिए दो दबाकर संबंधित भाषा में कहानी सुनी जा सकेगी। एक कॉल पर दो कहानी बच्चे सुन सकते हैं। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने कहा कि सभी स्कूल प्रचार्य को इस संबंध में निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक बच्चों और अभिभावकों तक इसकी जानकारी पहुंचाए जिससे बच्चों को लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।