केवटी में पिकअप की ठोकर से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के दड़िमा चौक -इटहरवा मार्ग के दड़िमा गांव में रविवार की देर शाम एक अज्ञात पिकअप से ठोकर लगने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक दड़िमा गांव के बचनू यादव का इकलौता पुत्र राज कुमार यादव (7) बताया...

Abhishek Kumar केवटी(दरभंगा)| संवाद सूत्र, Mon, 2 March 2020 02:55 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के दड़िमा चौक -इटहरवा मार्ग के दड़िमा गांव में रविवार की देर शाम एक अज्ञात पिकअप से ठोकर लगने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक दड़िमा गांव के बचनू यादव का इकलौता पुत्र राज कुमार यादव (7) बताया गया है। 
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम दड़िमा गांव में शादी का सामारोह हो रहा था। बालक वहां पहुंचकर  खुशी के माहौल में आनंद ले रहा था। इसी बीच उक्त पिकप की चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला। शादी की खुशी का माहौल गमगीन में बदल गया।.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहंुचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही परिजनों पर मानो पहाड़ टूट कर गिर पड़ा हो। मां ललित देवी, बहन ज्योति कुमारी, राखी कुमारी, खुशी कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल बना हुआ है। गांव के लोग उन्हें ढाढस बंधा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक परिजन विलाप कर रहे थे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें