Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsChief Minister program on kudhni and in turki CSP operative shot 1 5 lakh looted

वीडियो, कुढ़नी में होनी थी मुख्यमंत्री की सभा और तुर्की में सीएसपी संचालक को गोलीमार 1.5 लाख लूटे

कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के तुर्की एसबीआई बैंक के समीप एटीएम से रुपये निकालने आए सीएसपी संचालक विजय श्रीवास्तव को शुक्रवार को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। स्थानीय लोगों की मदद से...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरFri, 3 May 2019 06:34 PM
share Share
Follow Us on

कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के तुर्की एसबीआई बैंक के समीप एटीएम से रुपये निकालने आए सीएसपी संचालक विजय श्रीवास्तव को शुक्रवार को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। स्थानीय लोगों की मदद से बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में सीएसपी संचालक को भर्ती कराया गया। तुर्की ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं लग सका। मालूम हो कि, घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा कुढ़नी में आयोजित थी। इससे कुढ़नी और तुर्की पुलिस पर कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कुढ़नी इलाके में लगातार गोली मारकर छिनतई, लूट की घटनाएं हो रही है। लेकिन, पुलिस अपराधियों को दबोचने में विफल साबित हो रही है। सीएसपी संचालक विजय श्रीवास्वत ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे वह तुर्की एसबीआई बैंक के समीप एटीएम से रुपये निकालने गया था। जहां एक काले रंग की बाइक से हेलमेट पहने युवक आया और रुपये मांगा। जिसपर विरोध जताया। इसे लेकर उसने पैर में गोली मार दी और रुपये लेकर भाग निकला। गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें