Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsChhath Puja Devotees Begin 36-Hour Fasting with Kharna Ritual in Muzaffarpur

चैती छठ: व्रतियों ने किया खरना पूजन, आज देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मुजफ्फरपुर में चैती छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना पूजन किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया। पूजा के बाद, व्रतियों ने केला के पत्ते पर भोग अर्पित किया और प्रसाद वितरण किया। गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 3 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
चैती छठ: व्रतियों ने किया खरना पूजन, आज देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैती छठ महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार की शाम व्रतियों ने खरना पूजन किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। पूजा के बाद पहले व्रतियों ने केला के पत्ते पर गेहूं की रोटी, गुड़ मिश्रित चावल की खीर  का भोग लगाया। उसके बाद खुद प्रसाद ग्रहण किया और परिवार के लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया। गुरुवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं, शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा।

आज घाटों पर सफाई में जुटेंगे व्रतियों के परिजन:

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए की सुबह से ही शहर के बूढ़ी गंडक नदी के सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आखाड़ा घाट, आश्रम घाट व संगम घाट की सफाई में व्रती के परिवार के लोग जुट जाएंगे। शहर के साहूपोखर, ब्रह्मपुरा पोखर आदि में भी अर्घ्य देने की तैयारी है। जिनके घर से नदी तालाब दूर है वे अपने घर की छत व दरवाजे पर ही कृत्रिम घाट तैयार कर अर्घ्य देने की तैयारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें