छठ महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने पेश की आकर्षक झांकी
सरैया के नवादा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को छठ पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। छात्रों ने छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए झांकी प्रस्तुत की। बीडीओ, बीईओ और स्थानीय मुखिया ने...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के नवादा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को छठ पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। इसका शुभारंभ बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह, बीईओ मंजू कुमारी, मुखिया महेश ठाकुर व एचएम पंकज कुमार ने किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की टोली माथे पर सजी हुई दउरा लेकर सड़क से होकर विद्यालय परिसर स्थित कृत्रिम घाट पर पहुंची। जहां पर विशाल, कृष्णा, रितु, अनुज्ञा, मिक्की, सपना, अमृता, स्वाति, बंदना, रजनी और करीना ने विधिवत छठी माई की आराधना की। उसके बाद अभियांशु, जूली, तन्नू, सौम्या, कोमल आदि ने सहयोगियों की मदद से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। अन्य छात्राओं ने छठ के पारंपरिक गीतों को पेश किया जिससे वातावरण छठमय हो गया। छात्रों के अलावा अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने झांकी का आनंद उठाया। मौके पर शशिभूषण राय, रिंकू सिंह, हरिनारायण सिंह, श्यामलाल राम, दिनकर कुमार, अजित कुमार, रागिनी कुमारी, निगीता कुमारी, भीष्म कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।