आरडीएस कॉलेज में चला प्लेसमेंट ड्राइव
मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में सोमवार को रसायन विभाग द्वारा केमेस्ट्री फेस्ट सह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एक प्रमुख दवा कंपनी ने भाग लिया। 160 पीजी और स्नातक विद्यार्थियों में से कई को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Dec 2024 08:42 PM
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता आरडीएस कॉलेज में सोमवार को रसायन विभाग की ओर से केमेस्ट्री फेस्ट सह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एक प्रमुख दवा कंपनी शामिल हुई। इसमें हिस्सा लेने वाले पीजी और स्नातक के 160 विद्यार्थियों में से कई को विभिन्न भूमिकाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। यह ड्राइव बुधवार तक चलेगा। मौके पर डॉ. अरविंद कुमार (साइंस कॉलेज ऑफ इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर), डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डीएसडब्ल्यू, बीआरएबीयू, डॉ. भारत भूषण (एमपी साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर) और डॉ. नवे दुल हक (पीजी रसायन विज्ञान विभाग, बिहार विवि) सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।