Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरChecking of bank accounts of candidates from tomorrow

प्रत्याशियों के बैंक खातों की जांच कल से

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही व्यय कोषांग ने प्रत्याशियों के खर्च के आकलन की कवायद शुरू कर दी है। कोषांग में शामिल ऑब्जर्वर 21 से लेकर 23 अक्टूबर तक कांटी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 Oct 2020 09:42 PM
share Share

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही व्यय कोषांग ने प्रत्याशियों के खर्च के आकलन की कवायद शुरू कर दी है। कोषांग में शामिल ऑब्जर्वर 21 से लेकर 23 अक्टूबर तक कांटी, पारू, बरुराज, साहेबगंज व मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के बैंक खातों की जांच करेंगे। खातों की जांच के लिए विधानसभा वार टीमें तैयार की गई हैं। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कोषांग के नोडल अधिकारी गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बैंक खातों की जांच के साथ प्रत्याशियों की ओर से नामांकन व चुनाव प्रचार में खर्च की गई राशि का आकलन भी किया जाएगा। नामांकन व चुनाव प्रचार कार्यक्रमों पर कई स्तर से नजर रखी जा रही है। बैंक खातों की जांच के दौरान प्रत्याशियों को अपने-अपने खर्च से जुड़ी रिपोर्ट पेश करनी होगी। प्रत्याशियों की रिपोर्ट व व्यय कोषांग की ओर से तैयार रिपोर्ट से तुलना की जायेगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि तीन चरणों में बैंक खातों की जांच की जायेगी। पहला चरण नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ शुरू की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें