Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsChasing the rogue running away snatching the chain

चेन छीन भाग रहे बदमाश को पीटकर किया अधमरा

अहियापुर थाना के अखाड़ाघाट रोड में गुरुवार शाम ऑटो स्टैंड के कर्मी पप्पू कुमार से चेन छीन भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Sep 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाना के अखाड़ाघाट रोड में गुरुवार शाम ऑटो स्टैंड के कर्मी पप्पू कुमार से चेन छीन भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित को भीड़ की चुंगल से बचाकर हिरासत में लिया। उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि ऑटो सवार बदमाशों ने पीड़ित के पीछे से झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली और भागने लगे। पप्पू ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने ऑटो का पीछा किया। इसके बाद उसमें सवार एक बदमाश को दबोच लिया। वहीं, अन्य भागने में सफल रहे। पकड़ाए आरोपित की जमकर धुनाई की गई। थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपित के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें