इंटर परीक्षा की ट्रेनिंग के नाम पर खानापूर्ति, मची अफरातफरी
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित कार्यशाला में 400 से अधिक केंद्राधीक्षक पहुंचे, जबकि जगह केवल 150 लोगों की थी। इस कारण अफरातफरी मच गई और शिक्षकों ने कहा कि ट्रेनिंग नहीं हुई,...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षा की ट्रेनिंग के नाम पर आयोजित कार्यशाला शुक्रवार को महज मजाक बनकर रह गई। कार्यशाला के लिए तय जगह पर क्षमता से अधिक संख्या में शिक्षकों को बुला लिए जाने से अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रमंडल के छह जिलों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा की तैयारी संबंधित ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। क्षेत्रीय कार्यालय में जगह मुश्किल से 150 लोगों के बैठने की थी और कार्यशाला में 400 से अधिक केंद्राधीक्षक पहुंचे थे। कार्यशाला में उपस्थिति बनाने को लेकर भी एक-दूसरे में धक्का-मुक्की होती रही।
दो पालियों में छह जिले के केंद्राधीक्षकों को बुलाया गया था। शिक्षकों ने कहा कि ट्रेनिंग नहीं हुई, बस उपस्थिति बनवाई गई। आक्रोशित केंद्राधीक्षकों ने कहा कि कार्यशाला स्थल पर खड़ा होने की भी जगह नहीं थी। सभी एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।