Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsChange in Government School Timings in Muzaffarpur Due to Heatwave

गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों का समय बदला

मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6.30 से 12.20 बजे तक किया गया है। शिक्षक संघ ने छुट्टी का समय 11.30 बजे करने की मांग की है, क्योंकि धूप में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। निजी स्कूलों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों का समय बदला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मौसम को देखते हुए सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सरकारी स्कूल सात अप्रैल से सुबह 6.30 से चलेंगे। निजी स्कूल कोई 7.40 तो कोई 8 बजे से चल रहा है।

सरकारी स्कूलों में प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक के लिए समय सारिणी में बदलाव किया गया है। 6.30 से 12.20 तक का समय बच्चों के लिए दिया गया है। छुट्टी के समय पर शिक्षकों ने विरोध जताया है। शिक्षक संघ ने इसमें बदलाव की मांग की है। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने 11.30 बजे छुट्टी की मांग की है। व्रजवासी ने कहा कि 12 बजे के बाद धूप बहुत कड़ी होती है। जिला एईएस प्रभावित है। ऐसे में बीच दुपहरी में बच्चों की छुट्टी करना उचित नहीं है। विभिन्न शिक्षक संघों ने कहा कि शिक्षक तो हमेशा से धूप प्रूफ से लेकर बारिश प्रूफ भी रहे हैं, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे भरी दुपहरी में स्कूल से निकलेंगे। व्रजवासी ने कहा कि निजी स्कूलों के लिए भी स्कूल खुलने और बंद करने का समय गर्मी को देखते हुए निर्धारित होना चाहिए। ये स्कूल अपने तरीके से स्कूल खोल और बंद कर रहे हैं। कहीं छुट्टी डेढ़ बजे हो रही है तो कहीं दो बजे।

धूप में प्रार्थना-एसेंबली में बेहोश हो रहे बच्चे

गर्मी बढ़ने का असर बच्चों पर दिखने लगा है। शुक्रवार को अलग-अलग स्कूलों में प्रार्थना-एसेंबली के समय बच्चों के बेहोश होकर गिरने की सूचना मिलती रही। कई स्कूलों से अभिभावकों को फोन कर बुलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें