आज से चैत्र नवरात्र आरंभ, आठ दिनों का होगा
मुजफ्फरपुर में चैत्र नवरात्र रविवार से कलश स्थापन के साथ शुरू हो रहा है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। पूजा सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू होगी। राज राजेश्वरी मंदिर, मां बगलामुखी मंदिर, दुर्गा मंदिर गोला रोड और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैत्र नवरात्र रविवार से कलश स्थापन के साथ आरंभ हो जाएगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। कलश स्थापन सुबह ब्रह्म मुहूर्त से सूर्यास्त से पूर्व तक किया जा सकेगा। ज्योतिष मर्मज्ञ पंडित प्रभात मिश्र व पंडित विवेक तिवारी व आचार्य चंदन शर्मा ने बताया कि माता का आगमन सुखद है। इसबार आठ दिनों की ही नवरात्र पूजा होगी। दो अप्रैल को मां कूष्मांडा और स्कंदमाता की पूजा होगा। 6 अप्रैल को नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी। शनिवार को नवरात्र करने वाले लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीदारी की।
राज राजेश्वरी मंदिर में सुबह होगी कलश स्थापना
रमना स्थित राज राजेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ. धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि रविवार को अहले सुबह कलश स्थापन पूजन शुरू हो जाएगी। दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे। इसके बाद शाम चार बजे मंदिर का पट खुलेगा। उसके बाद रात दस बजे तक श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकेंगे।
ब्रह्म मुहूर्त से ही बगलामुखी मंदिर में होगी पूजा
कच्ची सराय स्थित मां बगलामुखी मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा आरंभ हो जाएगी। मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि पूजा की पूरी तैयारी कर ली गई है। माता का आगमन बहुत सुखद है। साधक यहां दूर-दूर से आकर मां की आराधना करेंगे और हवन यज्ञ में भाग लेंगे।
दुर्गा मंदिर गोला रोड में भी भव्य तैयारी
गोला रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर में भी चैत्र नवरात्र की तैयारी की गई है। आचार्य सुबह ही पूजा करेंगे। मंदिर कमेटी के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि शाम में यहां माता के चौखट पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पहुंचकर दीप जलाती हैं।
बीबीगंज नंदपुरी में भी जुटेंगे श्रद्धालु
बीबीगंज महामाया स्थान मंदिर नंदपुरी में भी नवरात्र की तैयारी की गई है। मंदिर के पुजारी बाबा भूपेन्द्र तत्वदर्शी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से कलश स्थापन पूजा शुरू होगी। प्रतिदिन सुबह 7:30 व शाम 6:30 बजे माता की आरती की जाएगी। यहां पर नवरात्र में मोहल्ले के महिला, पुरुष व बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।