राज्य के तीन स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्वास योजना के तहत होगी जांच
मुजफ्फरपुर में तीन स्वास्थ्य केंद्रों की जांच एनक्वास योजना के तहत 18 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जाएगी। टीम धर्मपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सारण जिले के फुलवरिया और मुंगेर के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे के तीन स्वास्थ्य केंद्रों की जांच एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) योजना के तहत होगी। इसके लिए 18 जनवरी शनिवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आएगी। यह केंद्रीय टीम मुजफ्फरपुर जिले के धर्मपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जांच करेगी। टीम सुबह से शाम तक सेंटर का निरीक्षण करेगी। मुजफ्फरपुर के अलावा टीम सारण जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फुलवरिया और मुंगेर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र आंबेडकर भवन का भी निरीक्षण करेगी।
केंद्रीय टीम निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं की होने वाली जांच की सुविधा, बच्चों के स्वास्थ्य जांच की सुविधा, परिवार नियोजन की स्थिति, संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों के प्रबंधन की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति, शुगर और बीपी की जांच और इलाज की स्थिति का जायजा लेगी। टीम इन सुविधाओं की पड़ताल पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। सुविधाओं में खरा उतरने के बाद ही स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास का सर्टिफिकेट मिलना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।