Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCentral Health Team to Inspect Muzaffarpur Health Centers Under National Quality Assurance Standards

राज्य के तीन स्वास्थ्य केंद्रों का एनक्वास योजना के तहत होगी जांच

मुजफ्फरपुर में तीन स्वास्थ्य केंद्रों की जांच एनक्वास योजना के तहत 18 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जाएगी। टीम धर्मपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सारण जिले के फुलवरिया और मुंगेर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे के तीन स्वास्थ्य केंद्रों की जांच एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) योजना के तहत होगी। इसके लिए 18 जनवरी शनिवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आएगी। यह केंद्रीय टीम मुजफ्फरपुर जिले के धर्मपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जांच करेगी। टीम सुबह से शाम तक सेंटर का निरीक्षण करेगी। मुजफ्फरपुर के अलावा टीम सारण जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फुलवरिया और मुंगेर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र आंबेडकर भवन का भी निरीक्षण करेगी।

केंद्रीय टीम निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं की होने वाली जांच की सुविधा, बच्चों के स्वास्थ्य जांच की सुविधा, परिवार नियोजन की स्थिति, संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों के प्रबंधन की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति, शुगर और बीपी की जांच और इलाज की स्थिति का जायजा लेगी। टीम इन सुविधाओं की पड़ताल पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। सुविधाओं में खरा उतरने के बाद ही स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास का सर्टिफिकेट मिलना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें