एईएस पीड़ितों की बुखार आने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में एईएस से उबर चुके बच्चों के बुखार आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा है। समिति दो साल में एईएस से पीड़ित बच्चों...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एईएस पीड़ित बच्च्चों के बीमारी से उबरने के बाद बुखार आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की शाखा एनसीडीसी ने जिले से रिपोर्ट मांगी है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने एक मई के अंक में ‘एईएस से उबरने के बाद बुखार की चपेट में शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले को पत्र लिखकर दो साल में एईएस से पीड़ित हुए बच्चों का रिकार्ड मांगा है। पीड़ित बच्चों के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों का हाल जानेगी।
इस रिपोर्ट में विभाग को यह भी बताना है कि दो साल में कितने बच्चे रेफर किए गए और कितने डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मी ने बच्चों का इलाज किया। यह रिपोर्ट तीन दिनों में राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजी जानी है। समिति से यह रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी। जिले इस वर्ष अब तक एईएस के 13 मरीज मिल चुके हैं। स्वस्थ होने के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।