डॉक्टरों को मिलेगी आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को आपात स्थिति में निपटने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है। सभी जिलों से दो डॉक्टरों का चयन पटना एम्स में 2 से 7 दिसंबर के बीच ट्रेनिंग के लिए किया...
मुजफ्फरपुर। आपात स्थिति में डॉक्टर कैसे हालात से निपटेंगे, इसकी ट्रेनिंग उन्हें दी जायेगी। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जिलों को इस बारे में पत्र भेजा गया है। सभी जिलों से दो-दो डॉक्टरों की ट्रेनिंग पटना एम्स में दो से सात दिसंबर तक होगी। इस ट्रेनिंग में बताया जायेगा कि आपात स्थिति या किसी महामारी की स्थिति में मरीजों का बेहतर इलाज कैसे किया जाये। अस्पताल को कैसे व्यवस्थित रखा जाये। सभी जिलों को अपने यहां से डॉक्टर नामित करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।