सेंट्रल बैंक ने बांटे 343 लाभार्थियों को 65 करोड़ के ऋण
मुजफ्फरपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। उप महाप्रबंधक अनिल कुमार मीलू की अध्यक्षता में 343 लाभार्थियों को ₹65 करोड़ की ऋण स्वीकृति दी गई।...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को उप महाप्रबंधक अनिल कुमार मीलू की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक, एलडीएम डीपी सिन्हा, मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, अरविंद झा, गुरुप्रकाश की उपस्थिति में रिटेल, एमएसएमई, कृषि इत्यादि में कुल 343 लाभार्थियों को ₹65 करोड़ की ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आम जनता का बैंक है। एमएसएमई, कृषि एवं रिटेल ऋणों के तहत मुजफ्फरपुर क्षेत्र की सभी शाखाएं अपने लोगों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान कर रही हैं। क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।