Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCensus Decision to Mark Milestone for Social Justice Upendra Kushwaha

मील का पत्थर साबित होगी जातीय गणना : उपेन्द्र कुशवाहा

केंद्र सरकार द्वारा जातीय गणना के निर्णय को उपेन्द्र कुशवाहा ने मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक न्याय पर आधारित विकास की नई दिशा मिलेगी। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
मील का पत्थर साबित होगी जातीय गणना : उपेन्द्र कुशवाहा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार का जातीय गणना का निर्णय आनेवाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। इससे मिले नतीजों पर सामाजिक न्याय पर आधारित विकास की नयी इबारत लिखी जाएगी। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस हौसले का परिचय दिया है, उससे एनडीए के सबका साथ, सबका विकास नारे को और बल मिला है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने जातीय गणना को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कही। दरअसल, वे चुनाव के दौरान दायर एक मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट पहुंचे थे।

सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय वे कुछ समय के लिए मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए थे। रालोमो प्रमुख ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर हाय तौबा करना विपक्ष की आदत सी हो गई। कहा कि केंद्र सरकार के जातीय गणना कराए जाने की घोषण पर अपनी पीठ ठोक रहे विपक्षियों ने खुद की सरकार रहते इसके लिए पहल क्यों नहीं की। इस दौरान उनके साथ भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें