Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebrations of Rangbhari Ekadashi Worship and Bhagavata Katha in Muzaffarpur

बाबा गरीबनाथ व कमलेश्वर नाथ मंदिर में मनी रंगभरी एकादशी

मुजफ्फरपुर में रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने शृंगार पूजन किया। कमलेश्वरनाथ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें बाल संत पीयूष गिरि ने भक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 11 March 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
बाबा गरीबनाथ व कमलेश्वर नाथ मंदिर में मनी रंगभरी एकादशी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने शृंगार पूजन किया। वहीं, गोला रोड स्थित कमलेश्वरनाथ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। बाल संत पीयूष गिरि ने भक्त प्रह्लाद का चरित्र, हिरण्यकश्यप वध, नरसिंह अवतार की कथा का विस्तार से वर्णन किया। कहा कि भक्त प्रह्लाद ने उपदेश दिया है कि यह शरीर सिर्फ भगवान की प्राप्ति के लिए ही हुआ है। जब हिरण्य कश्यप की बहन होलिका ने भक्त प्रह्लाद को मारने का यत्न किया तो भगवान की प्रेरणा से तीव्र वायु के वेग से प्रह्लाद की रक्षा हो गई और स्वयं होलिका ही जलकर भस्म हो गई। इस अवसर पर श्री राधा रानी और कृष्ण जी की झांकी भी प्रस्तुत की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।