टैगोर की रचना में आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद एक साथ: प्रॉक्टर
मुजफ्फरपुर में एमडीडीएम कॉलेज और बीआरएबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उनके साहित्य पर चर्चा की गई, जिसमें उनकी आध्यात्मिकता और राष्ट्र के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज और बीआरएबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में बुधवार को गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनकी रचनाओं पर चर्चा की गई। एमडीडीएम में आयोजित कार्यक्रम में बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह विवि अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय शंकर राय ने कहा कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की रचनाओं में आध्यात्मिकता और राष्ट्र एक साथ दिखता है। उन्होंने गीतांजलि और अन्य रचनाओं के माध्यम से टैगोर के दृष्टिकोण को समझाया। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने की। प्राचार्य एवं अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता झा को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रियम फ्रांसिस ने किया। विषय-प्रवेश की भूमिका डॉ. शगुफ्ता नाज ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन रवि भूषण द्वारा किया गया। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं ने टैगोर की प्रसिद्ध कविता जहां भय का वातावरण न हो का सस्वर पाठ कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। स्वागत गीत तान्या एवं सिद्धिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। सिद्धिका ने अपनी सुरीली आवाज़ में एक बंगाली गीत प्रस्तुत कर गुरुदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीआरएबीयू के अंग्रेजी विभाग में जयंती एवं साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन विभाग के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष सह कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय ने की। अंग्रेजी तथा बंगला भाषा एवं साहित्य में रविन्द्रनाथ टैगोर के योगदान विषय पर डॉ. राय ने टैगोर को महान साहित्यकार, संगीतकार, नाटककार, कलाकार, समाज सुधारक, ऋषि एवं स्वतंत्रता सेनानी बताया और कहा कि उनकी रचनाएं बंगला तथा अंग्रेजी भाषा में अतुलनीय हैं। डॉ. मधु शालिनी ने भारतीय अंग्रेजी साहित्य में टैगोर की रचनाओं का महत्व विषय पर चर्चा की। विभाग के शिक्षक डॉ. मधुर कुमार ने भी भारतीय अंग्रेजी साहित्य में टैगोर की अहम भूमिका की चर्चा की। इस मौके पर डॉ. विनम्रता, डॉ. सौम्य सरकार, डॉ. उपेन्द्र गामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।