श्रीकृष्ण बाबू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : पूर्व सांसद
सरैया में सनराइज स्पोर्ट्स क्लब में बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती पखवारा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने उनके कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. ओपी राय ने युवाओं को उनके...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव स्थित सनराइज स्पोर्ट्स क्लब परिसर में रविवार को बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती पखवारा का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके पदचिह्नों पर चलकर हीं अच्छे समाज का निर्माण संभव है। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा कि आज की पीढ़ी को श्री बाबू के विचारधारा का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक गौरव कुमार सिंह ने कहा कि श्री बाबू की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। समारोह को पूर्व एमएलसी अजय सिंह अलमस्त, लक्षणदेव सिंह, जिला पार्षद विपिन शाही, समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह, धीरज शुक्ला, प्रभाकर सिंह, धर्मवीर शुक्ला, सुमन ठाकुर, राजू चौधरी, अंकित कुमार किशन, सरोज सिंह, प्रिंस मिश्रा, कामेश्वर शुक्ला, चुन्नू सिंह आदि ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन रणधीर कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।