Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCBSE students admitted on admission

सीबीएसई छात्रों के दाखिले पर ग्रहण

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के 12वीं से लेकर स्नातक तक में दाखिले पर ग्रहण लग गया है। कंपार्टमेंटल पर अब तक कोई निर्णय नहीं होने से छात्र-अभिभावक गुस्स हैं। बच्चों के दाखिले पर संकट को लेकर अभिभावक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 Aug 2020 03:32 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के 12वीं से लेकर स्नातक तक में दाखिले पर ग्रहण लग गया है। कंपार्टमेंटल पर अब तक कोई निर्णय नहीं होने से छात्र-अभिभावक गुस्स हैं। बच्चों के दाखिले पर संकट को लेकर अभिभावक लगातार स्कूल का चक्कर काट रहे हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा पर अब तक कोई स्पष्ट तिथि नहीं आने और सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा कराए जाने के निर्णय के विरोध में एक बार फिर जिले समेत पूरे देश से छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। सैकड़ों छात्रों ने पिटीशन दायर किया है। छात्रों और अभिभावकों ने सीबीएसई से 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा लेने के निर्णय पर स्वत: संज्ञान लेने की गुजारिश की है।छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए। अभिभावकों ने कहा कि सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा लेने का फैसला किया है। लेकिन परीक्षाओं को लेकर कोई शिड्यूल अब तक नहीं तैयार किया है। लेकिन स्कूल ने परीक्षा की डेडलाइन दे दी है। देश में कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई द्वारा परीक्षा कराने का फैसला सही नहीं है। परीक्षा लेना छात्र, अभिभावक व शिक्षक, सभी के लिए खतरा है। लिहाजा, सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इन परीक्षाओं को टालने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

सैकड़ों बच्चों के दाखिले पर संकट

सीबीएसई संगठन के पीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा पर जब तक कोई निर्णय नहीं आता है, बच्चों का रिजल्ट जारी नहीं होता है तब तक वे कहीं भी नामांकन नहीं ले सकते हैं। अभिभावक लगतार इसे लेकर आक्रोशित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें