पढ़ाई में आईसीटी टूल का इस्तेमाल करेगा सीबीएसई
मुजफ्फरपुर में सीबीएसई ने आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर स्कूलों में आईसीटी टूल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का फैसला किया है। प्राचार्यों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे स्किल आधारित शिक्षा को बढ़ावा...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने में आईसीटी टूल का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिए सीबीएसई ने आईआईटी मुंबई से करार किया है। स्कूलों में होनेवाली पढ़ाई में तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सके इसलिए सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों को ट्रेनिंग दी जायेगी। यह ट्रेनिंग आईआईटी मुंबई के सहयोग से दी जायेगी। सीबीएसई ने इस बारे में सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया है। बोर्ड का कहना है कि स्कूलों में अधिक से अधिक स्किल आधारित कोर्स चलने चाहिए। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में स्किल आधारित शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्राचार्यों को आईटी स्किल्स के बारे में बताया जायेगा। यह प्रशिक्षण एक फरवरी को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।