सीबीएसई स्कूलों में होगी साइंस चैलेंज प्रतियोगिता
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए साइंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन करें। यह प्रतियोगिता मई में होगी और इसमें स्कूल स्तर पर पहले राउंड और इंटर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सीबीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच साइंस चैलेंज प्रतियोगिता होगी। इसका निर्देश सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दिया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई का कहना है कि ऐसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी।
यह प्रतियोगिता मई महीने में होगी। प्रतियोगिता में दो राउंड होगी। पहला राउंड स्कूल में और दूसरा राउंड इंटर स्कूल स्तर पर होगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की फीस जमा करने की जरूरत होगी। स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने यहां विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन इस प्रतियोगिता के लिए करें। साइंस चैलेंज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को बहुवैकल्पिक सवालों के जवाब देने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।