Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCBI Investigates 2021 Kidnapping Case of Khushi Linked to Red Light Area

सीबीआई ने नगर थाने का चार साल पुराना डायरी खंगाला

खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को नगर थाना पहुंचकर वर्ष 2021 की स्टेशन डायरी की जांच की। इस कांड में नाबालिग बच्चियों की खरीद-फरोख्त का नेटवर्क शामिल है। सीबीआई ने यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 Feb 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई ने नगर थाने का चार साल पुराना डायरी खंगाला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआई के इंस्पेक्टर गौरव मिश्रा और मधुरेश कुमार शनिवार को नगर थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार साल पुरानी वर्ष 2021 की स्टेशन डायरी मांगी। काफी देर तक दोनों सीबीआई अफसरों ने स्टेशन डायरी को खंगाला। सूत्रों की माने तो सीबीआई के अधिकारियों ने वर्ष 2021 के स्टेशन डायरी से एक पेज की प्रति भी ली है। इसके बाद दोनों सीबीआई इंस्पेक्टर वापस चले गए।

खुशी अपहरण कांड का वर्ष 2021 में शहर के रेड लाइट एरिया से जुड़ाव सामने आया था। खुशी के परिजन एक संदिग्ध की सूचना पर रेड लाइट एरिया पहुंचे थे। रेड लाइट एरिया में नाबलिग बच्चियों की खरीद फरोख्त का पुराना नेटवर्क सक्रिय है। इसी नेटवर्क में बच्ची को बेचे जाने की सूचना खुशी के परिजनों को दी गई थी। इसके बाद एक कोठे पर पहुंचकर खुशी के परिजनों ने काफी हंगामा किया था। एक महिला को रेड लाइट एरिया से नगर थाने पर लाकर पूछताछ भी की गई थी। उक्त महिला के द्वारा एक बच्ची को इलाके में कुछ दिनों पूर्व लाए जाने की बात परिजनों को बताई थी। हालांकि, इस मामले को ब्रह्मपुरा और नगर थाने की पुलिस ने तब हल्के में लिया था। रेड लाइट एरिया में हंगामे के बाद थाने लाई गई महिला को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया था। अब चूंकि सीबीआई की समीक्षा में यह बात सामने आ रही है कि खुशी खुद से गायब नहीं हो सकती है। उसे किसी ने गायब किया होगा। सीबीआई इसमें बच्चियों की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग की संलिप्तता की भी आशंका जता रही है। ऐसे में रेड लाइट एरिया में चार साल पहले खुशी को लेकर हुए हंगामा की जांच सीबीआई के लिए महत्वपूर्ण हो गई है। अब सीबीआई यह देख रही है कि 2021 में पुलिस ने इसको लेकर क्या कार्रवाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें