Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCase against 23 magistrates absent from election work

चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहे 23 दंडाधिकारी पर केस

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ गुरुवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी नीलम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 5 Nov 2020 07:40 PM
share Share

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ गुरुवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी नीलम कुमारी ने नामजद एफआईआर कराई है।

विभिन्न विभागों के 23 अधिकारी-कर्मियों को दो नवंबर को बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में योगदान देना था। व्यक्तिगत संपर्क करने के बावजूद इन्होंने योगदान नहीं दिया। संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। द्वितीय चरण के चुनाव में इनको गश्ती दंडाधिकारी के रूप में कांटी, बरुराज, मीनापुर, साहेबगंज व पारू विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी दी गई थी। बता दें कि इनसे पहले चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 123 कर्मियों पर केस कराया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें