Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCarton of liquor kept hidden under rotten maize sacks on Rajasthan number truck

राजस्थान नंबर की ट्रक पर सड़े हुए मक्के की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई थी शराब की कार्टन

पटना मद्यनिषेध और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दीघरा नहर के पास से एक ट्रक शराब बरामद की। मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। ट्रक पर बोरियों में सड़ा हुआ मक्का लोड है।...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि , Thu, 17 Sep 2020 12:04 PM
share Share
Follow Us on

पटना मद्यनिषेध और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दीघरा नहर के पास से एक ट्रक शराब बरामद की। मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। ट्रक पर बोरियों में सड़ा हुआ मक्का लोड है। इसी बोरियों के नीचे शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया था। उक्त ट्रक राजस्थान नंबर की है।
 थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। बताया गया कि पटना मद्यनिषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दीघरा में शराब की खेप को अनलोड किया जाना है। टीम के अधिकारियों ने सदर थानेदार से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी कर कार्रवाई की गई। धंधेबाज से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई चल रही है। जब्त किए गए शराब की गिनती जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें