Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCar stole woman health worker and husband

महिला स्वास्थ्य कर्मी व पति को कार ने मारी ठोकर

अहियापुर थाने के दादर पुल के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी हो गए। दंपती की पहचान बैरिया निवासी साधना कुमारी व पति दिनेश कुमार के रूप में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 Oct 2020 09:12 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के दादर पुल के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी हो गए। दंपती की पहचान बैरिया निवासी साधना कुमारी व पति दिनेश कुमार के रूप में हुई है। साधना औराई पीएचसी में स्वास्थ्यकर्मी है। बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए दादर पुलिस पर परिचालन बाधित हो गया। अफरातफरी के बीच चालक कार लेकर बैरिया की ओर भाग निकला। अहियापुर थानेदार दिनेश कुमार मौके पर पहुंच परिचालन चालू कराया। महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि वह औराई से जीरोमाइल पहुंची थी। वहां से पति बाइक से उसे लेकर बैरिया स्थित आवास ले जा रहे थे। इस दौरान पीछे से सफेद कार ने ठोकर मार दी। कार ने एक साइकिल सवार को भी ठोकर मारी थी। हालांकि, साइकिल सवार मौके से चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें