Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCampaign of teacher candidates trending on social media anger erupted due to frequent change in rules

सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही शिक्षक अभ्यर्थियों की मुहिम, लगातार नियमों में बदलाव के चलते फूटा गुस्सा

टीईटी शिक्षक बहाली और एसटीईटी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों की मुहिम ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। टीईटी अभ्यर्थियों ने शिक्षक बहाली और एसटीईटी अभ्यर्थियों ने एसटीईटी के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Sat, 1 Aug 2020 06:26 PM
share Share

टीईटी शिक्षक बहाली और एसटीईटी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों की मुहिम ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। टीईटी अभ्यर्थियों ने शिक्षक बहाली और एसटीईटी अभ्यर्थियों ने एसटीईटी के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी है।
2017 में टेट और इसके बाद जुलाई 19 से रुक-रुक कर चल रही शिक्षक बहाली के विरोध में अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार हर रोज नये-नये नियम निकालकर अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित कर रही है। बहाली के नाम पर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर नियोजन नहीं तो वोट नहीं मुहिम चलाया है, जो टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह एसटीईटी रद्द करने के विरोध में छात्रों का ट्विटर पर ‘हैश टैग एसटीईटी रिजल्ट नहीं तो वोट नहीं’ तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। बिहार में यह दूसरे नंबर पर तो पूरे भारत में 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार में 10 साल के बाद 28 जनवरी को एसटीईटी का आयोजन किया गया था, परंतु बिना किसी ठोस कारण के अचानक इसे रद्द कर दिया गया। इससे छात्रों ने भारी आक्रोश है।
छात्रों का कहना है कि आजकल ये प्रथा चल पड़ रही है कि जो भी कुछ लोग परीक्षा में पास नहीं कर रहे होते वो कोर्ट चले जाते हैं और अच्छे ढंग से ली गई परीक्षा को भी चुनौती देकर परिणाम प्रकाशित होने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। छात्रों का कहना है कि यदि ऐसा ही होता रहा तो बिहार में एक भी परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन से लेकर परिणाम प्रकाशन नहीं हो पाएगा। वे भी अब चुप नही बैठेंगे। इस परीक्षा को बचाने के लिए पटना हाई कोर्ट की भी शरण ली है, जहां छात्रों की ओर से परीक्षा  परिणाम के समर्थन में  कुल पांच याचिकाएं दायर की गई हैं और न्याय की गुहार लगाई है। न्याय के लिए अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर विरोध करने को मजबूर होंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें