कैडटों ने प्रकृति संरक्षण दिवस पर परिवार संग लगाए पौधे
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर मंगलवार को एमएसकेबी कॉलेज की एनसीसी की कार्यक्रम पदाधिकारी ऋतु वर्मा और कैडेटों ने पौधे...
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर मंगलवार को एमएसकेबी कॉलेज की एनसीसी की कार्यक्रम पदाधिकारी ऋतु वर्मा और कैडेटों ने पौधे लगाये। लॉकडाउन में कॉलेज बंद हैं। ऐसे में कैडटों ने अपने घर पर ही परिवार के बड़े-बूढ़ों, महिला सदस्यों और बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए। फूलों, फलों, सब्जियों आदि के पौधे लगाए और लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया। जूही, मरीची मालिनी, अनामिका कुमारी, काजल, एश्वर्या प्रियम, स्तुति, सलोनी, सबां परवीन, अफसाना, संजीता, नेहा, खुशी आदि ने परिवार के साथ पौधरोपण किया। पीओ ऋतु वर्मा ने बताया कि विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके जीव-जंतु और वनस्पति की रक्षा के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं। लोगों को प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया है। कहा गया है कि पर्यावरण को बचाएं। पेड़ नहीं काटें और जानवरों का शिकार न करें। प्रकृति में असंतुलन होने के कारण ही हमें भयंकर आपदाओं का सामना करना पड़ता है जिनसे पार पाना हमारे वश में नहीं होता। इसलिए प्रकृति को बचाने के लिए हमें पहल करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।