गोभी 160 तो परवल बिक रहा 70 रुपये किलो
जिले में भारी बारिश व बाढ़ के कारा खेतों में लगी हरी सब्जियों की फसल पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो गयी है। स्थानीय स्तर पर सब्जी के पैदावार कम होने से इन दिनों इनके दाम आसमान छू रहे हैं। खुदरा बाजार में...
जिले में भारी बारिश व बाढ़ के कारा खेतों में लगी हरी सब्जियों की फसल पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो गयी है। स्थानीय स्तर पर सब्जी के पैदावार कम होने से इन दिनों इनके दाम आसमान छू रहे हैं। खुदरा बाजार में गोभी 160 और परवल 70 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, नेनुआ की कीमत 20 से 25 रुपये किलो है। कल्याणी चौक के सब्जी विक्रेता राधे कुमार ने बताया कि बारिश व बाढ़ से औराई, मीनापुर, पारू, कटरा, गायघाट, बोचहां, सकरा में सब्जियों के पौधे खेतों में गल गए हैं। इससे पैदावार आधा से भी कम हो गया है। इससे इन इलाकों से सब्जियों का आना काफी कम है। कुछ हरी सब्जियां वर्तमान में पूसा रोड, मुशहरी, गोरौल, भगवानपुर व सराय से आ रही हैं। स्थानीय स्तर पर पैदावार नहीं होने से दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।