Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBusinessman arrested with alcohol from Ahiyapur

अहियापुर से शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

क्यूआरटी और अहियापुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर धर्मकांटा के समीप एक लीची बगान से भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 Sep 2020 10:03 PM
share Share
Follow Us on

क्यूआरटी और अहियापुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर धर्मकांटा के समीप एक लीची बगान से भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि जब्त किए शराब की गिनती कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में तीस कार्टन से अधिक शराब पायी गयी है। गिनती के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी। वहीं, आरोपित के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। सूचना मिली थी कि लीची बगान में हरियाणा से शराब की खेप लाकर ठिकाना लगाया गया है। क्यूआरटी के साथ छापेमारी की गई। झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी शराब बरामद हुई। मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस को देख अन्य मौके से फरार हो गए। उन सभी के नाम व ठिकाने की जानकारी गिरफ्तार धंधेबाज से ली जा रही है। इसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें