जीरोमाइल में पुलिस पिकेट पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर
अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक के समीप पुलिस पिकेट को दबंगों ने शुक्रवार की देर रात बुलडोजर से ढहा दिया। शनिवार को मजदूर इसका मलबा हटा रहे थे, तब पुलिस को सूचना मिली। थानेदार दिनेश कुमार दल-बल के साथ...
अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक के समीप पुलिस पिकेट को दबंगों ने शुक्रवार की देर रात बुलडोजर से ढहा दिया। शनिवार को मजदूर इसका मलबा हटा रहे थे, तब पुलिस को सूचना मिली। थानेदार दिनेश कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देख मजदूर भाग निकले। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। सख्त हिदायत भी दी गई। असामाजिक तत्व को वहां देखते ही फौरन सूचना देने के लिए कहा गया है। थानेदार ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एक महीने पहले तोड़ दिया था पिलर
एक महीने पहले भी पिकेट के पिलर को तोड़ दिया गया था, लेकिन पूरा ढ़ांचा नहीं गिर सका था। उस समय भी पुलिस ने छानबीन की, लेकिन न तो एफआईआर दर्ज की और न किसी की गिरफ्तारी हुई। पुलिस की इस शिथिलता से दबंगों का मनोबल बढ़ता गया। शुक्रवार की रात फिर से बुलडोजर चलाकर इसे गिरा दिया गया। थानेदार का कहना है कि वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है।
नहीं रहती पुलिस, छिनतई की घटनाएं बढ़ीं
पिकेट का निर्माण एक साल पहले हुआ था। वहां पर 24 घंटे पुलिस को तैनात रहना था, लेकिन इधर कुछ दिनों से वहां पर पुलिस तैनात नहीं रहती थी। आसपास के लोगों का कहना है कि पिकेट खुलने के बाद वहां पर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा था, लेकिन इधर छिनतई की घटनाएं बढ़ी हैं।
बयान:
पिकेट तोड़ने वाले दोषियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-जयंतकांत, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।