Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBuddha Purnima Celebrations Thousands Visit Temples for Worship in Muzaffarpur

बुद्ध पूर्णिमा पर गरीबनाथ मंदिर 25 हजार श्रद्धालूओं ने किया जलाभिषेक

बुद्ध पूर्णिमा पर मुजफ्फरपुर के मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में 25,000 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। चतुर्भुजनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया और श्री दुर्गा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर गरीबनाथ मंदिर 25 हजार श्रद्धालूओं ने किया जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को शहर के मंदिरों में दर्शन पूजन को भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, जबकि मुंडन और सत्यनारायण पूजन पांच सौ हुआ। सुबह पांच बजे से जलाभिषेक शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। सत्यनारायण पूजन और मुंडन शाम चार बजे तक चला। दोपहर में पट खुलने के बाद रात दस बजे तक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। चतुर्भुजनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन चतुर्भुजनाथ मंदिर में संध्या में सत्यानाराण पूजन किया गया। मंदिर के महंत नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि पूजा में अधिक संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।

कहा कि यहां पर विष्णु भगवान की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है। उनका भव्य शृंगार पूजन किया गया और भोग लगाया गया। रात्रि में भंडारे का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड में हुई महाआरती श्री दुर्गा स्थान मंदिर, गोला रोड में माता का भव्य शृंगार पूजन और महाआरती की गयी। मंदिर कमेटी के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि इस दौरान भारत के वीर सैनिकों के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के विजय, शौर्य और पराक्रम की मंगल कामना की गई। पुलवामा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए माता से कामना की गई। उसके बाद श्रद्धालुओं में खीर प्रसाद का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें