सुपर लीग: बबलू इलेवन की 99 रनों से शानदार जीत
मुजफ्फरपुर में चल रहे जिला क्रिकेट सुपर लीग में बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 99 रनों से हराया। बबलू इलेवन ने 177 रन बनाए, जबकि गायत्री की टीम 78 रनों पर सिमट गई। चंदन चक्रवर्ती...
मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। न्यू पुलिस लाइन खेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट सुपर लीग में शुक्रवार को बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 99 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक हासिल किया।
बबलू इलेवन ने 30 ओवरों में सभी विकेट होकर 177 रन बनाये। सौरभ संकल्प ने 33, कृष्णकांत ने 30, साहिल ने 25, मिठ्ठू ने 15, दिव्य प्रकाश ने 12 रना बनाये। गायत्री क्रिकेट क्लब की ओर से अमर ने चार, रितिक ने तीन, कुणाल ने दो एवं रंजन ने एक विकेट लिए।
जवाब में गायत्री क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16.3 ओवर में 78 रनों के स्कोर पर सिमट गई। मनीष ने 22 रनों का योगदान दिया। बबलू इलेवन की ओर से चंदन चक्रवर्ती ने चार विकेट झटके। दिव्य प्रकाश ने दो, विक्रांत ने दो एवं अन्नु ने एक विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच चंदन चक्रवर्ती को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।