पशु से फसल बर्बाद करने के विरोध पर पीटा
मोतीपुर के घूमनगर बंजरिया गांव में फसल बर्बाद करने के विरोध में तीन महिलाओं की पिटाई की गई। बबीता देवी ने आरोप लगाया कि रामप्रवेश पासवान ने उनके खेत में पशु चरा रहे थे। विरोध करने पर उन्हें गालियाँ दी...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के घूमनगर बंजरिया गांव में गुरुवार को पशु से फसल बर्बाद करने के विरोध पर हराफ पासवान की पत्नी बबीता देवी, पूजा देवी और मुस्कान कुमारी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे दारोगा विजय गोस्वामी ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। बबीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके खेत में लगी फसल को रामप्रवेश पासवान पशु से चरा रहा था। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा। घर लौट आई तो रामप्रवेश पासवान समेत अन्य ने मिलकर पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।