सादपुरा में पूर्व पार्षद से जुड़े युवकों ने किया हमला, युवक गंभीर
मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सदपुरा मोहल्ला में दो गुटों में मारपीट हुई। पूर्व वार्ड पार्षद से जुड़े युवकों ने मो. समीर को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पिस्टल की बट से सिर पर मारा गया और...

मुजफ्फरपुर, प्रसं। काजी मोहम्मदपुर थाना के सदपुरा मोहल्ला में बुधवार देर रात दो गुट में जमकर मारपीट हुई। इसमें पूर्व वार्ड पार्षद से जुड़े युवकों ने मो. समीर को पकड़कर बेरहमी से पीटा गया। पिस्टल की बट से सिर पर मारा गया। इसके बाद चार युवकों ने रॉड व डंडा से उसकी बुरी तरह पिटाई की है। इससे उसका सर फट गया है। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। समीर के रिश्तेदार मो. इस्लाम ने बताया कि उसको तीसरी बार मारापीटा गया है। बीते नगर निगम के चुनाव समय से ही मारपीट की जा रही है।
काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, एफआईआर के लिए आवेदन नहीं मिला है। घटना के बाद आरोपित युवक अंडरग्राउंड हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।