चाकू गोदकर साले की हत्या में बहनोई को जेल
मुजफ्फरपुर के तेलिया गांव में एक बहनोई मनीष वर्मा ने अपने साले बबन कुमार की चाकू से हत्या कर दी। यह विवाद पत्नी के मायके से विदाई को लेकर हुआ था। गंभीर रूप से जख्मी बबन की इलाज के दौरान मौत हो गई।...

मुजफ्फरपुर, प्रसं। तुर्की थाने के तेलिया गांव में चाकू गोदकर साले की हत्या में गिरफ्तार बहनोई मनीष वर्मा को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मनीष इलाज के सिलसिले में पहले अपने ससुराल में ही रहता था। वहां पत्नी से विवाद हो गया था। तीन दिनों के बाद वह पत्नी को मायके से विदा कराने के लिए पांच मई की देर रात स्कॉर्पियो लेकर आया था। उसके साथ चार पांच अन्य साथी भी थे। सुबह में विदागरी की बात पर साले बबन कुमार से विवाद हो गया। इसी विवाद में उसने चाकू मार दी और सिर पर ईंट से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
गंभीर रूप से जख्मी बबन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।