टीका के लिए रिश्वत की मांग, बिना टीकाकरण आया मैसेज
मुशहरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गोबरसही टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक...
मुशहरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गोबरसही टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कराने के बाद टीका लेने पहुंची महिला से रुपये मांगने व नहीं देने पर लौटा लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में रोहुआ निवासी रविकांत झा की पत्नी रूबी देवी ने शुक्रवार को डीएम व सिविल सर्जन के व्हाट्सएप व ईमेल पर शिकायत पत्र भेजा गया है।
कहा कि बुधवार को उसने टीकाकरण के लिये पंजीकरण व स्लॉट बुक कराया। गुरुवार को वह केंद्र पर टीका लेने गयी तो सत्यापन करने वाले कार्यपालक सहायक द्वारा उसका कागज चेक कर बताया गया कि आपका दो पंजीकरण है इसलिये नहीं हो पायेगा। आग्रह करने के बाद उसने कहा कि पैसा देना पड़ेगा तब टीका लगेगा। बिना नजराना लिए उसने टीका लेने की अनुमति नहीं दी और लौटा दिया। जब वह घर पहुंची तो उसके मोबाइल पर सफलतापूर्वक टीका लिए जाने का मैसेज आया। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा आरोप गलत प्रतित होता है क्योंकि बिना टीका लिए मेसेज कैसे आएगा। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।