Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Vice-Chancellor Emphasizes Ongoing Research Beyond PhD

ऐसा शोध करें जिससे लोगों का बेहतर हो जीवन : वीसी

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पीएचडी वाइवा में कहा कि पीएचडी डिग्री सिर्फ एक पड़ाव है। उन्होंने शोधार्थियों को आगे भी शोध कार्य जारी रखने और उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में शनिवार को आयोजित पीएचडी के वाइवा में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पीएचडी डिग्री प्राप्त करना शोध का सिर्फ एक पड़ाव है। शोधार्थियों को आगे भी इस क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने विवि की उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि उच्च स्तरीय शोध ही विवि की प्रतिष्ठा बढ़ाता है और समाज के लिए भी लाभकारी होता है।

कुलपति ने पीएचडी वाइवा इवेलुएशन कमेटी की अध्यक्षता की और शोधार्थियों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया। साथ ही शोधार्थियों के ज्ञान और टॉपिक की समझ का परीक्षण करने के लिए उनके शोध विषयों पर प्रश्न भी पूछा। उन्होंने कहा कि शोध का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि नए ज्ञान और समाधान उत्पन्न करना होना चाहिए ताकि लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके। कुलपति ने शोधार्थी अमरनाथ को अपने शोध विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र प्रकाशित करने और आगे भी इस दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर पीएचडी गाइड और पटना बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने भी शोधार्थियों को पीएचडी के बाद भी शोध कार्य जारी रखने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें